पीएसी पूर्वी जोन 28वीं अंतरवाहिनी खेल प्रतियोगिता में जवानों ने दिखाया दमखम, रामनगर टीम के नाम रहा वालीबाल का फाइनल
वाराणसी। पीएसी पूर्वी जोन की 28वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल/ हैंडबॉल/ बास्केटबॉल/ योगा/ टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में किया गया। चार दिवसीय का गुरुवार को समापन हुआ। अंतिम दिन वालीबाल का फाइनल मैच खेला गया।
मुख्य अतिथि एवं खेल के आयोजन सचिव डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस)- सेनानायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला 20BN आजमगढ़ एवं 36BN रामनगर, वाराणसी के बीच खेला गया। कांटे के इस टक्कर में 36BN ने मुकाबला 3-1 से जीत लिया। इसमें आ. चंदन सिंह, आ. चालक सनी सिंह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। ग्रुप योगासन में मुख्य अ. बृजेश प्रधान, आ. रत्नेश कुमार, आ. सुखानंद एवं टीम ने 48 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 28-35 वर्ष के आयु ग्रुप में बृजेश प्रधान-36BN ने प्रथम एवं रानू सिंह यादव -34BN ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिंगल योगासन में बृजेश प्रधान-36BN ने प्रथम एवं रविंद्र कुमार -34BNने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
संपूर्ण योग प्रतियोगिता के उपरांत वाहिनी वार 36BN वाराणसी 7 गोल्ड,1 सिल्वर कुल आठ पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं 34BN ने 6सिल्वर प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेपक टकरा का फाइनल मुकाबला 36BN एवं 42BN प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें 36BN ने 2-0से मुकाबला जीता। हैंडबॉल का फाइनल मुकाबला 36BN वाराणसी एवं 42BN प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें 36BN ने 15-11से मुकाबला जीता। बास्केटबॉल का रोमांचक फाइनल मुकाबला 36BN एवं 34BN के बीच खेला गया, जिसमें 36BN ने 38-31से जीत हासिल की। टेबल टेनिस व्यक्तिगत प्रतियोगिता में आ. दुर्गेश कुमार यादव -34BN ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीम चैंपियनशिप टेबल टेनिस में चंद्रभूषण,रामबाबू, रोहित कुमार, शिवम तिवारी, राहुल सिंह(12BN) की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सेनानायक ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले समस्त वाहिनी से आए खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में तन मन से सहयोग करने वाले वाहिनी के समस्त कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, शिविरपाल कैलाशनाथ यादव, सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव, दलनायक अजीत प्रताप सिंह, प्लाटून कमांडर अश्वनी पांडेय आदि रहे।