संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरमपूर्ति, 149 प्रार्थना पत्रों में मात्र दो का निस्तारण, डीएम ने शिकायतों के त्वरित निस्ताऱण की दी हिदायत 

शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राजातालाब तहसील में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान अवैध कब्जा, सड़क, नाली, चक रोड, पेंशन, आवास सहित कुल 149 शिकायती पत्र आए, जिसमें से मात्र दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम ने शिकायती पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेने व मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया। 
 

वाराणसी। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राजातालाब तहसील में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान अवैध कब्जा, सड़क, नाली, चक रोड, पेंशन, आवास सहित कुल 149 शिकायती पत्र आए, जिसमें से मात्र दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम ने शिकायती पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेने व मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में दलपत्तीपुर कपसेठी के रमाशंकर ने अपने घर के पास कुछ लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनके घर के बगल में ईट और काटे रख दिए गए हैं। जिससे लोगों का जाना मुश्किल है। सजोई के जीउत ने उन्हें आवंटन की भूमि में मकान बनाए जाने पर उनके पड़ोसियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने की शिकायत की। जीऊत का कहना था कि उन्होंने आधा दर्जन बार इस संबंध में शिकायत पत्र दिया, लेकिन अब तक अधिकारियों की ओर से इसका निस्तारण नहीं कराया गया। 

कालिका बाजार के शौकत अली ने शिकायत किया कि उन्होंने गांव में जमीन क्रय किया है। उस पर घर बना रहे हैं, लेकिन गांव के ही कुछ लोग एक साल से अवरोध उत्पन्न कर रखे हैं। जिससे घर निर्माण का कार्य अधूरा है और लाखों का सामान खराब हो रहा है। भतसार गांव के उमराव पाल की शिकायत थी कि वह अपनी भूमि पर फसल लगा रहे हैं। जिसमें गांव के ही लोग अवरोध उत्पन्न करके खेती करने नहीं दे रहे हैं। नीरज सेलट की शिकायत थी कि उन्होंने रखौना में भूमि लिया था जिस पर भी काबिज दाखिल है, लेकिन कूट रचित फर्जी दस्तावेज के आधार पर भावना पांडेय ने वह भूमि ले ली है। इसमें भी जबरिया निर्माण की धमकी दे रही है।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी अमित कुमार,डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह,तहसीलदार विपिन कुमार,सीडीओ अशोक कुमार सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।