ऑपरेशन क्लीन: बीएचयू चौकी पर लावारिस वाहनों की हुई नीलामी, साढ़े सात लाख में बिके सवा तीन लाख के 80 वाहन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के ओर से चलाए जा रहे अभियान ’ऑपरेशन क्लीन’ के तहत एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी व लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बीएचयू पुलिस चौकी पर लावारिस पड़े वाहनों की नीलामी कराई। जिसमें 78 मोटर साइकिल व एक ऑटो व एक टोटो समेत कुल 80 लावारिस वाहनों की बोली लगाई गई।
आरटीओ अधिकारी के ओर से इन सभी वाहनों की कीमत तीन लाख 29 हजार रुपए निर्धारित की गई थी। इस नीलामी में 14 ठेकेदारों ने भाग लिया। जिनके द्वारा प्रथम बोली, द्वितीय बोली, तृतीय बोली में विभिन्न धनराशि लगायी गयी।
उक्त ठेकेदारो में से कंचनपुर के रहने वाले जय प्रकाश गुप्ता ने सर्वाधिक बोली सात लाख 51 हजार पांच सौ रुपए लगाई। अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नही लगायी गयी। जिसके बाद समस्त 80 अदद लावारिस वाहनों को जय प्रकाश गुप्ता के पक्ष में नीलाम किया गया।