फर्जी कम्पनी खोलकर पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपये जमा कराए, आफिस बंद कर था फरार, सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कई जगहों पर अपनी आफिस खोलकर पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों के करोड़ो रुपये जमा कराकर फरार आरोपित को सिगरा पुलिस ने पांडेयपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। जालसाज ने लोगों को कुछ हफ्ते में पैसा दोगुना करने का लालच देकर रुपये जमा कराए। उसके बाद आफिस बंदकर फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। कई जगहों पर अपनी आफिस खोलकर पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों के करोड़ो रुपये जमा कराकर फरार आरोपित को सिगरा पुलिस ने पांडेयपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। जालसाज ने लोगों को कुछ हफ्ते में पैसा दोगुना करने का लालच देकर रुपये जमा कराए। उसके बाद आफिस बंदकर फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

सिगरा थाना में 2021 में चौबेपुर थाना के मुरीदपुर निवासी मनीष चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ फर्जी कंपनी बनाकर उसका आफिस खोलकर लोगों को लालच देकर पैसा जमा कराने और उसके बाद आफिस बंद कर फरार होने के आरोप लगे थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को गुरुवार को सटीक सूचना मिली कि आरोपित पांडेयपुर में चाय की दुकान पर मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। 

पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचकर आरोपित को धर-दबोचा। पुलिस टीम में सिगरा एसओ मनोज कुमार मिश्र, एसआई रणजीत कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार सिंह और प्रशिशु दरोगा विनय गौतम शामिल रहे।