मिर्जामुराद में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल, मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें विजय नामक एक युवक घायल हो गया। भुक्तभोगी मिर्जामुराद थाने पहुंच भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115(2), 352 व 351(2) साथ पिता पुत्र समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, गौर (मिर्जामुराद) गांव निवासी विजय कुमार बिंद ने पुलिस थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर हमारे विपक्षी घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी दी। मिर्जामुराद पुलिस तहरीर के आधार पर गांव के सागर व इनके पुत्र आशीष और मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।