आरा मील संचालक से मार पीटकर लूट करने के मामले में एक हिरासत में, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर स्थित मालवीय शिशु विहार के पास नीलामी में लिए सागवान की पेड़ों की कटाई करवा रहे सामनेघाट मदरवां निवासी आरा मिल संचालक मिथिलेश तिवारी की पिटाई कर 11893 रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम गाजीपुर भेजी गई है। 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में नरिया मार्ग से रविवार को लिया है। हिरासत में लिया गया आरोपी विश्वविद्यालय का छात्र बताया गया। 

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरा मील संचालक से मार पीटकर लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा किया जाएगा।