विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचयू में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज परिसर में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन और छात्र नेताओं प्रवीण राय योगी व मनीष तिवारी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण को स्वच्छ रखने और लोगों को फल प्रदान करने के उद्देश्य से परिसर में 10 पौधे लगाए गए। इसके जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार (पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन), डॉ. एस.एन. संखवार (चिकित्सा अधीक्षक, बीएचयू), प्रो. एसपी सिंह (मुख्य कुलानुशासक, बीएचयू), डॉ. इशांत सोनी (सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर), और डॉ. आर.एन. चौरसिया (विख्यात न्यूरोलॉजी चिकित्सक, बीएचयू) ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश सिंह (सहायक मुख्य कुलानुशासक), डॉ. अरुण कुमार (चिकित्सक), और शिवाकांत मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक, लंका) ने भी एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
छात्र नेता प्रवीण राय योगी ने कहा, "वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। आज लोग पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि पेड़ हमें फल, फूल, लकड़ी और सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। मनुष्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है, जिसे पेड़ अवशोषित कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं।" उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पेड़ों की रक्षा करने की अपील की।
यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षों के महत्व को समझाने और उनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।