समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी पीड़ितों की फरियाद, अधिकारियों को दिए शिकायतों के निस्तारण के निर्देश

 
वाराणसी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने फरियादियों की फरियाद सुनी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में भूमि व‌ सम्पत्ति बंटवारे, भूमि कब्जे, मार्ग मरम्मत आदि के मामले मुख्य रूप से सुने और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायत के मुताबिक, वरुणा ऑटो गैरेज के बगल मार्ग पर पूर्व में चौका बिछाया गया था। वर्तमान में चौके कई जगह टूट गये हैं, जिसके कारण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक सखावतुल्ला खां द्वारा शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया।

दूसरी ओर भदवर के निवासी पंचम पाल द्वारा शिकायत की गयी कि न्यायालय के आदेश के अनुसार आधी जमीन का मालिकाना हक का आदेश पारित हुआ लेकिन विपक्षी के द्वारा कब्जा लेने से रोकने पर धमकी दे रहे हैं। जिसे लेकर पीड़ित ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई। जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को संयुक्त टीम भेजकर जांच कराने और आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।