मकर संक्रांति पर चौखंडी वीर सेवा संस्था की सराहनीय पहल, बाबा चौखंडी वीर मंदिर पर हुआ खिचड़ी प्रसाद वितरण
वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चौखंडी वीर सेवा संस्था ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म, सेवा और दान-पुण्य की परंपरा को निभाते हुए खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बड़ी पियरी स्थित चौखंडी वीर मंदिर के पास आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित होकर बाबा चौखंडी वीर का खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
बाबा चौखंडी वीर के प्रांगण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सुबह से ही बाबा चौखंडी वीर मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन-पूजन के उपरांत खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का माहौल देखने को मिला। भक्तों ने बाबा से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की।
धर्म और दान-पुण्य का पर्व है मकर संक्रांति
कार्यक्रम का आयोजन चौखंडी वीर सेवा संस्था के सदस्यों एवं हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पूर्व पुस्तकालय मंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर आम जनमानस से अपील की गई कि मकर संक्रांति को गंगा स्नान, दान-पुण्य और सेवा कार्यों के माध्यम से मनाएं। संस्था ने विशेष रूप से लोगों से आग्रह किया कि चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें, जिससे न केवल आम नागरिकों बल्कि बेजुबान पशु-पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है।
सामाजिक संदेश के साथ मनाया गया पर्व
इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि त्योहार केवल उत्सव का नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का भी अवसर होते हैं। खिचड़ी वितरण जैसे कार्यक्रम सामाजिक एकता, सहयोग और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।
क्षेत्रवासियों के लिए की गई मंगलकामना
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सन्नी केशरी ने बाबा चौखंडी वीर से प्रार्थना की कि वे क्षेत्रवासियों और उनके परिवारों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें तथा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे की भावना का विस्तार होता है।
इन लोगों की रही सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम में सुनील कसेरा, मोनू गुप्ता, राज केशरी, बलू कसेरा, शरद यादव, संजय कसेरा, अभिषेक राय, गौरव केशरी, संदीप केशरी सहित चौखंडी वीर सेवा संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
देखें तस्वीरें