अक्षय तृतीया पर काशी में सोना-चांदी की जमकर खरीदारी, गोदौलिया के इस दुकान पर मिल रहा विशेष ऑफर

 

वाराणसी। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व बुधवार को काशी में उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य और खरीदारी का फल कभी क्षय नहीं होता, इसी कारण इसे 'अक्षय' तृतीया कहा जाता है।

काशी के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी निखिल शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया को अत्यंत शुभ माना जाता है और खास तौर पर इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन कटोरी, गिलास, थाल जैसे चांदी के बर्तनों की मांग काफी ज्यादा रहती है। इसके अलावा सोने की भी भारी डिमांड रहती है, लोग इस दिन को शुभ मानकर निवेश करते हैं।

निखिल शर्मा ने बताया कि उनकी दो पुरानी शाखाएं एक गोदौलिया और एक विश्वनाथ गली में सोना-चांदी के व्यवसाय में लंबे समय से ग्राहकों की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हम ग्राहकों को विशेष छूट के साथ आकर्षक कीमतों पर आभूषण प्रदान करते हैं। हमारा प्रयास होता है कि लोग इस पावन दिन पर संतोषजनक और विश्वसनीय खरीदारी करें।