योग दिवस की पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास, स्वस्थ भारत के निर्माण का लिया संकल्प

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत की ओर से कबीर रोड स्थित सरोजा पैलेस परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के दर्जनों व्यापारीगणों ने भाग लिया और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
 

वाराणसी। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत की ओर से कबीर रोड स्थित सरोजा पैलेस परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के दर्जनों व्यापारीगणों ने भाग लिया और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे योग गुरु मनीष राय के नेतृत्व में हुई। योग गुरु मनीष जी ने उपस्थितजनों को विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपनाकर स्वास्थ्य लाभ ले रही है। योग के माध्यम से अनेक जटिल बीमारियों का समाधान संभव है, आवश्यकता केवल नियमित अभ्यास और अनुशासन की है।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी और लीगल एडवाइजर महेंद्र मोहन मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रमोद अग्रहरी ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक संपूर्ण पद्धति है। उन्होंने 11वें योग दिवस को एक नई ऊर्जा के साथ मनाने और भारत को स्वस्थ, समृद्ध और वैभवशाली बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला अध्यक्ष सविता सिंह, राखी चौरसिया, रश्मि जैन, सनी जोहर, बबलू गुप्ता, मनोज अग्रहरि हैप्पी उर्फ राहुल, संजय यादव, चंद्रभूषण दास, राजेश वर्मा, सोहनलाल चौरसिया, अनुभव जायसवाल, गुड्डू काली महाल, रवि जैन, इकबाल अहमद, संदीप गुप्ता, गुरु टॉयज सोनू अग्रहरी सहित कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।