नववर्ष पर अस्सी घाट पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, एसीपी बोले, हुड़दंग करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वाराणसी। नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्सी घाट पर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अस्सी घाट और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग, अव्यवस्था या सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने घाट पर मौजूद लोगों से संवाद करते हुए उन्हें नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में हुड़दंग करता हुआ या शांति भंग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास तौर पर खुले स्थानों पर शराब पीने, तेज आवाज में संगीत बजाने और भीड़ लगाकर अनुशासन तोड़ने पर पुलिस की पैनी नजर रही।
अस्सी घाट पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की स्थिति में पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर व्यवस्थित तरीके से आवागमन कराने का प्रयास किया। पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे अनावश्यक भीड़ न लगाएं और पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस ने यह भी कहा कि काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गरिमा बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित थानों और चौकियों के प्रभारी लगातार गश्त और चक्रमण कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इसके साथ ही लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का अभियान भी निरंतर जारी है।
इस अभियान में थाना भेलूपुर के प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज विकास कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। पुलिस टीम ने घाटों, सड़कों और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे।