9 मई को दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला माता और बुढ़िया शीतला माता का भव्य श्रृंगार व भण्डारे का किया जाएगा आयोजन

 

वाराणसी। मंगलवार 9 मई को शीतलाघाट स्थित शीतला माई और गुफा में विराजमान दक्षिणी बुढ़िया शीतला माई का भव्य वार्षिक श्रृंगार व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे भारी संख्या में भक्त पहुंच कर मां का दर्शन करेंगे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे। 

इस बात की जानकारी महन्त शिव प्रसाद पाण्डेय ने अपने आवास बांसफाटक पर पत्रकारो को दी। यह कार्यक्रम श्री श्री यंत्र पीठम समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। महंत जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी भक्तगण 9 मई मंगलवार को शीतला माता और बुढ़िया शीतला माता के भव्य श्रृंगार में उपस्थित हो और दर्शन पूजन कर साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धव्य करें।