वाराणसी पहुंचने पर ओलंपियन ललित उपाध्याय का स्कूली बच्चे तिरंगा के साथ करेंगे स्वागत, बनाएंगे मानव श्रृंखला 

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम को कांस्य पदक जीताने में अहम रोल अदा करने वाले हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत होगा। एक हजार स्कूली बच्चे बाबतपुर एयरपोर्ट से लालपुर स्टेडियन तक तिरंगे के साथ उनका स्वागत करेंगे। वहीं मानव श्रृंखला बनाएंगे। 
 

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम को कांस्य पदक जीताने में अहम रोल अदा करने वाले हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत होगा। एक हजार स्कूली बच्चे बाबतपुर एयरपोर्ट से लालपुर स्टेडियन तक तिरंगे के साथ उनका स्वागत करेंगे। वहीं मानव श्रृंखला बनाएंगे। 

 

ओलंपियन ललित उपाध्याय रविवार 11 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। एयर इंडिया की फ्लाइट से। वहां से बाबा विश्वनाथ दर्शन करेंगे। उसके बाद दिन में दो बजे अपने घर पर भगतपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हाकी वाराणसी के अध्यक्ष डा. एके सिंह ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से लालपुर स्टेडियम और उनके गांव भगतपुर तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। तीन जगहों पर स्वागत तोरण द्वार बनाए जाएंगे। हर तोरण द्वार पर खिलाड़ी ललित का स्वागत करेंगे। 

 

डा. सिंह के अनुसार बनारस से दो ओलंपिक में लगातार पदक जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। खिलाड़ियों और हाकी वाराणसी की तरफ से ललित को पद्मश्री दिलाने के लिए वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा गया है।