बनारस के रास्ते कानपुर जाएगी ओखा एक्सप्रेस, ट्रैक दोहरीकरण के चलते बदला रूट
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। ओखा एक्सप्रेस अब बनारस के रास्ते जाएगी।
Dec 12, 2023, 12:57 IST
वाराणसी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। ओखा एक्सप्रेस अब बनारस के रास्ते जाएगी।
गोरखपुर से ट्रेन 14, 21 व 28 दिसंबर और 4 व 11 जनवरी को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस बदले मार्ग भटनी-वाराणसी सिटी-कैंट-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
ओखा से 17, 24, 31 दिसंबर और 7 व 14 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-कैंट-वाराणसी सिटी-भटनी के रास्ते जाएगी।