प्रेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा पहुंचे यू0पी0 कॉलेज, कार्मिकों के प्रशिक्षण का किया मुआयना
Apr 30, 2023, 16:30 IST
वाराणसी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में नगर निगम के महापौर व पार्षद पद के लिए सुभाष चंद्र शर्मा को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। रविवार को प्रेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा उदय प्रताप कालेज पहुंचे और वहां पर मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुवायना किया। इसके बाद उन्होंने पहड़िया मंडी समिति की भंडारणगार में होने वाले मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि प्रेक्षक सुभाष चंद शर्मा सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 06 में निवासरत है। जिसका टेलीफोन नम्बर 0542-2990654 हैं। निर्वाचन के संबंध में किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए इनसे प्रातः 9:30 से 11 बजे तक मिला जा सकता है अथवा फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।