DU में छात्रसंघ चुनाव में 7 साल बाद NSUI की जीत, काशी विद्यापीठ में इकाई ने मनाया जश्न

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में गुरुवार को NSUI के साथियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 7 साल बाद छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की जीत का जश्न मनाया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और सह-सचिव पद पर लोकेश चौधरी की जीत के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविन्द्र पटेल ने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।

यह जीत छात्रों की है: ऋषभ पांडेय

प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा, ‘यह जीत उन छात्रों की है, जो भाजपा के विचारों से परेशान हैं। यह जीत NEET परीक्षा में हुई धांधली, विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और अन्य सामाजिक मुद्दों के खिलाफ है। यह जीत हमारे नेता राहुल गांधी जी की है।’

रविन्द्र पटेल ने विश्वविद्यालय में खुशियों का माहौल बताते हुए कहा, ‘सभी छात्र एनएसयूआई के विचारों से प्रभावित होकर एनएसयूआई के प्रत्याशी को विजेता बनाए हैं, मैं उन सभी छात्रों का धन्यवाद करता हूं। एनएसयूआई छात्रसंघ के पदाधिकारी विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गलत नीतियों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ेंगे।’