BHU में छेड़खानी मामले में चल रहे प्रदर्शन को लेकर NSUI के पदाधिकारी ने कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने रखी अपनी बात
Nov 7, 2023, 17:16 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छेड़खानी मामले में चल रहे प्रदर्शन को लेकर NSUI के पदाधिकारी ने कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बातें रखी। जिसमें एनएसयूआई की तरफ से राणा रोहित ने कहा कि सिंह द्वार गेट के पास जो घटनाएं हुई उसे घटना के समय हम लोग वहां पर उपस्थित ही नहीं थे, इसके बावजूद भी उनके ऊपर साजिश के तहत फर्जी मुकदमा लिखवाया गया।
एनएसयूआई के रोहित राणा ने कहा कि यह सारी घटनाएं सोची समझी साजिश के तहत की जा रही है और संपूर्ण घटनाक्रम को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। हम संगठन के लोग आज भी पीड़ित छात्रा के न्याय की मांग कर रहे हैं।
- 1 नवंबर 2023 की रात IIT BHU की छात्रा के साथ गन पॉइंट पर छेड़खानी एवं दुर्व्यवहार किया जाता है।
- 2 नवंबर प्रातः से ही IIT BHU के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे होते हैं NSUI BHU पूरी तरह से उनके विरोध दर्शन को समर्थन करती है। उस दिन देर शाम को प्रशासन एवं जिला प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाए, IIT के बीच एक दीवार बनाने का फरमान सुनाते हैं।
- 3 नवंबर को NSUI BHU के द्वारा बीएचयू परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने एक पीड़ित छात्रा को न्याय दिला के लिए ज्ञापन देने का प्रयास डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस एवं चीफ प्रॉक्टर को किया जाता है परंतु वह दोनों पन रिसीव नहीं करते हैं। इसके बाद NSUI BHU के द्वारा BHU VC का पुतला फूंककर विरोध दर्ज करवाया जाता है।
- 4 नवंबर को NSUI BHU लगातार संघर्षरत रहती है एवं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रहती है।
- 5 नवंबर को तकरीबन एक बजे के आसपास लंका गेट पर राइट और लेफ्ट छात्र संगठनों के बीच मारपीट होती है। शाम में NSUI BHU के द्वारा बीएचयू में लगातार हो रही हिंसा एवं पीड़िता को न्याय में देरी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जाता है। इसी बीच ABVP के द्वारा NSUI BHU के इकाई अध्यक्ष राजीव नयन राणा रोहित एवं सुमन आनंद पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। जिस परिषद कार्यकर्ता के नाम से SC/ST Act में FIR हुई है, उससे न हम सबने कभी मिला है और ना ही वो हमसे हमे पूरी उम्मीद है की ABVP के लोगो ने एक दलित छात्र को बहकावे में लेकर मुकदमा कराया हैं।
- 6 नवंबर को एनएसयूआई बीएचयू सक्रिय रूप से बीएचयू बचाओ सद्भावना मार्च में शामिल ABVP का इस कैंपस में इतिहास ही वसूली, गुंडागर्दी, मारपीट और भय का माहौल बनाने का है। कैम्पस में सक्रिय राजनीति कर रहे छात्रों को चुन चुन कर फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनका कैरियर बर्बाद करना ही ABVP का एकमात्र एजेंडा है।
हमारी प्रमुख मांग इस प्रकार हैं।
- आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार में शामिल अपराधियों को पांच दिन के पश्चात अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
- जिन बीए की छात्राओं से एबीवीपी ने फर्जी मुकदमें दर्ज करवाई है, उन सबका पुनः मेडिकल परीक्षण बीएचयू मेडिकल बोर्ड और जिला प्रशासन की मेडिकल बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में जल्द से जल्द कराई जाय इन लोगो ने जो मेडिकल रिपोर्ट दिया है वो दूसरे व्यक्ति का है और फर्जी है. इसकी निष्पक्ष जांच हो।
- एनएसयूआई बीएचयू ABVP और बीएचयू प्रशासन दोनों को चुनौती देती है की किसी भी झड़प, मारपीट और हिंसा में एनएसयूआई से जुड़े इन तीनो सदस्यों जिनपर फर्जी एफआईआर हुआ है. उसकी साक्ष्य के रूप में वीडियों या फोटो जारी करें।
- जिस जगह पर घटना घटित हुई हैं वहां कई CCTV कैमरे लगे हुए हैं. बड़ी संख्या में एलआईयू के लोग भी मौजूद थे जो रिकॉर्ड कर रहे थे। ऐसे में अगर उनका आरोप बेबुनियाद और झूठा नहीं है तो साक्ष्य प्रस्तुत करें।