सनबीम कालेज में NSS शिविर, स्वयंसेविकाओं ने महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता को किया जागरूक
वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान स्वयंसेविकाओं को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। स्वयंसेविकाओं ने मलिन बस्ती टिकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. एसबी त्रिपाठी और उकी टीम के साथ बस्ती में जाकर महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।
स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं साबुन, हैंडवाश, सैनेटाइजर, मंजन आदि का वितरण किया। कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव ने स्वयंसेविकाओं को शिविर के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी जानकारी दी। कॉलेज के उप प्रचार्य डॉ. सौरभ सेन ने छात्राओं को शिविर के दौरान किस प्रकार गांव में जाकर उनसे जुड़ी समस्याओं के लिए कार्य करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ विभा श्रीवास्तव, भारती गणेशन, स्वयं सेविकाएं वैभवी केडिया, सृष्टि, आदया, विधि पांडेय, गुरप्रीत कौर, डाली सैनी, दुर्गा सर्वानी, दिव्या सिंह इत्यादि रहीं। शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्रा की ओर से समय-समय पर छात्राओं को निर्देशित किया जाता रहा।
देखें तस्वीरें