अब एक घंटे में यात्री पहुंच जाएंगे लखनऊ, वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू 

यात्री अब मात्र एक घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे। लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है। इससे यात्री मात्र एक घंटे में ही लखनऊ से वाराणसी पहुंच जाएंगे। उन्हें सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। यात्री अब मात्र एक घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे। लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है। इससे यात्री मात्र एक घंटे में ही लखनऊ से वाराणसी पहुंच जाएंगे। उन्हें सहूलियत होगी। 

हफ्ते में पांच दिन फ्लाइट जाएगी। मंगलवार व गुरुवार को फ्लाइट नहीं जाएगी। विमान सेवा शुरू करने वाली अलायंस एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट अमौसी हवाईअड्डे से शाम 6.55 बजे उड़ान भरेगी। वहीं 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। 

शनिवार को एक घंटे पहले शाम 5.55 बजे उड़ान भरेगी। वहीं एक घंटे बाद 6.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट के लिए स्लोगन भी दिया गया है। लखनवी बिरयानी से बनारसी पान तक।