अब बीएचयू अस्पताल में चलेगी इमरजेंसी, मरीजों को होगी राहत 

बीएचयू की इमरजेंसी दो साल बाद फिर अस्पताल परिसर में संचालित होगी। 2021 से इमरजेंसी सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में संचालित हो रही थी। पुराने भवन में इमरजेंसी संचालित होने से मरीजों को राहत होगी। 
 

वाराणसी। बीएचयू की इमरजेंसी दो साल बाद फिर अस्पताल परिसर में संचालित होगी। 2021 से इमरजेंसी सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में संचालित हो रही थी। पुराने भवन में इमरजेंसी संचालित होने से मरीजों को राहत होगी। 

बीएचयू अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जाना था। ऐसे में 100 बेड वाली इमरजेंसी को अक्टूबर 2021 से सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में शिफ्ट किया गया था। जुलाई 2022 में काम पूरा होने के बाद इसे पुराने जगह पर संचालित किया जाना था, लेकिन अब तक पांच बार तारीख बढ़ाने के बाद तीन जनवरी से इसको अस्पताल में चलाने का आदेश जारी किया गया है। सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में मरीजों के लिए 20 बेड लगे थे। बाकी मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर ही इलाज किया जाता था। 

पुरानी जगह पर इमरजेंसी शुरू होने से मरीजों को 100 बेड की सुविधा मिलेगी। इससे इलाज कराने में सहूलियत होगी। बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के आदेश की कापी आईएमएस बीएचयू के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को दे दी गई है।