तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन, अध्यक्ष पद पर दो, महामंत्री और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर एक-एक ने की दावेदारी 

दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए और सदस्यों से समर्थन मांगा।
 

वाराणसी। दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए और सदस्यों से समर्थन मांगा।

अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह और चंद्रशेखर उपाध्याय ने नामांकन किया, जबकि महामंत्री पद के लिए संतोष कुमार चौबे और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार वर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने कैंपस में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर सदस्यों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा।

चुनाव समिति के सदस्य दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 27 नवंबर तक चलेगी। मतदान 6 दिसंबर को होगा। मतगणना अगले दिन 7 दिसंबर को सुबह से शुरू होगी। परिणाम भी 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

चुनाव को लेकर पूरे तहसील परिसर में उत्साह का माहौल है। उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गए हैं। सदस्यों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा और उम्मीदवारों की रणनीतियों पर विचार किया जा रहा है।