सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में नोडल अधिकारी की चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

 

वाराणसी। सोमवार को विकास खंड अराजीलाइन्स के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर में नोडल अधिकारी डॉ० राजशेखर (सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान भी किया। कुछ मामलों को विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

चौपाल के दौरान डॉ० राजशेखर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, बिजली, पानी, राशन, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, उज्ज्वला गैस योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभार्थियों से सत्यापन किया। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर पुष्टि की कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ संतोषजनक रूप से मिल रहा है।

स्वच्छता और विकास पर विशेष जोर

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और गांव के विकास में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की गंदगी न दिखे और हर घर को नल से जोड़ा जाए। इसके साथ ही, नियमित रूप से फॉगिंग करवाने के भी आदेश दिए गए।

सत्यापन में ग्रामीण संतुष्ट

विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान ग्रामीणों ने हाथ उठाकर संतोष व्यक्त किया। 51 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, 627 को व्यक्तिगत शौचालय, 320 किसानों को किसान सम्मान निधि, 1362 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 301 परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला। इसके अलावा, 387 घरों को नल से जोड़ा गया, 93 वृद्धा पेंशन, 23 दिव्यांग पेंशन, और 39 निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ मिला।

वृक्षारोपण और स्मार्ट क्लास का निरीक्षण

नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने चौपाल के दौरान वृक्षारोपण किया। डॉ० राजशेखर ने प्राथमिक विद्यालय नरैचा का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट क्लास और आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र और मलिन बस्ती का भी दौरा कर सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन के निर्देश दिए।

ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने चौपाल का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके बीच उपस्थित हैं। ग्रामीणों से उन्होंने अपील की कि वे विकास कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएं ताकि गांव का विकास तेजी से हो सके