सावन में कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी नानवेज की बिक्री, रेलवे प्रशासन जारी करेगा निर्देश 

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सावन में कैंट रेलवे स्टेशन पर नानवेज की बिक्री नहीं होगी। इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा। स्टेशन परिसर में संचालित कैटरिंग, फूड कोर्ट और सभी स्टाल संचालकों के यहां नानवेज की बिक्री पूरे सावन मास प्रतिबंधित रहेगी। 
 

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सावन में कैंट रेलवे स्टेशन पर नानवेज की बिक्री नहीं होगी। इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा। स्टेशन परिसर में संचालित कैटरिंग, फूड कोर्ट और सभी स्टाल संचालकों के यहां नानवेज की बिक्री पूरे सावन मास प्रतिबंधित रहेगी। 

सावन में देश-विदेश से भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी आते हैं। भक्त बाबा विश्वनाथ के साथ ही कैथी मार्कडेंय महादेव का दर्शन-पूजन करने के लिए जाते हैं। सबसे अधिक यात्री का आवागमन ट्रेनों के जरिये ही होता है। ऐसे में सावन माह में चुनिंदा ट्रेनों और स्टेशन परिसर में नानवेज की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। 

सावन मास में प्लेटफार्मों के साथ ही आईआरसीटीसी के जरिये आनलाइन आर्डर के तहत स्टेशन पर नानवेज की डिलिवरी भी बंद रहेगी। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित की मानें तो सावन में किसी भी प्लेटपार्म पर नानवेज की बिक्री नहीं होगी।