गोदौलिया नहीं, अब कैंट से लहुराबीर के रास्ते केवल बेनियाबाग तक चलेगी ई-बस

 
वाराणसी। गिरजाघर चौराहे पर खोदाई के कारण कैंट स्टेशन से गोदौलिया रूट पर संचालित  ई - बस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अब यह सेवा कैंट स्टेशन से लहुराबीर के रास्ते बेनियाबाग तक जाएगी। 

बीते 23 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक में वीसीटीएसएल के एमडी गौरव वर्मा ने यह प्रस्ताव रखा था। जिस पर निदेशक मंडल के अध्यक्ष मंडलायुक्त ने अपनी सहमति जताई है। इस तैयारी के लिए अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) भी सहमति मिल गई है।