‘साफ़ पानी नहीं तो वोट नहीं’ माह भर से प्रदूषित पानी पीने को मजबूर रामनगर वार्ड नं० 13 के नागरिक, वोट नहीं करने का लिया निर्णय

 
रिपोर्ट – डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर के वार्ड 13 रामपुर सगरा सहित कई क्षेत्रों में महीने भर से भी अधिक समय से नागरिक प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगभग एक माह से भी अधिक हो गया नगर निगम के जोनल कार्यालय में लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं प्रदूषित पानी आपूर्ति से नाराज जनता ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं करने का निर्णय ले लिया और वार्ड में साफ पानी तो वोट नहीं के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए है।

रामपुर सगरा सहित आसपास क्षेत्रों में प्रदूषित पानी आने से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगो का यह भी कहना है कि जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारियों से काफी गुहार करने के बाद भी अधिकारी समस्या का हल नहीं निकाल रहे हैं। दो-तीन स्थानों पर खुदाई करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाल सके। अभी तक यह पता नहीं लगा पाया कि कहां से प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में आम जनमानस को नहाने की बात तो दूर है, एक-एक बूंद पानी पीने के लिए तरसना पड़ रहा है। 

नगर निगम के अधिकारियों के रवैए से रास्तापुर, रामपुर की जनता त्रस्त एवं परेशान है। वहीं भीषण गर्मी में लगातार प्रदूषित पानी आने से हैजा, डायरिया एवं संक्रामक रोग फैलने की आशंका बन गयी है। लोगों का कहना है कि जल निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। शायद डायरिया एवं संक्रामक रोग फैलने का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं।