महाराष्ट्र में नौ साल की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, वाराणसी कैंट स्टेशन के पास पकड़ाया
वाराणसी। महाराष्ट्र में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपित कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ के समीप पकड़ा गया। एसटीएफ की वाराणसी इकाई और मीरा-भायंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ा। उसकी पहचान मिर्जापुर जिले के कछवां थाना के बारीपुर बरैनी गांव निवासी विशाल कन्नौजिया के रूप में हुई। आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर पेश करने के बाद मीरा-भायंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले गई।
मीरा-भायंदर वसाई विरार थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को नौ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ था। महाराष्ट्र पुलिस की पड़ताल के बाद सीसीटीवी कैमरे में आरोपित की पहचान विशाल कन्नौजिया के रूप में हुई। पुलिस ने शिकंजा कसा तो आरोपित अपने घर भाग आया और मिर्जापुर व बनारस में ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। वसाई विरार क्राइम ब्रांच की टीम ने एसटीएफ वाराणसी से मदद मांगी।
एसटीएफ ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। सर्विलांस की मदद से पता लगा कि विशाल इस समय कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ की तरफ जाने वाले रास्ते के पास मौजूद है। इस पर सूचना पर घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित अपने पिता व भाई के साथ मुंबई में रहता था। वह कंप्यूटर पार्ट्स की डिलिवरी करता था। 14 नवंबर को घर जाते वक्त सुनसान स्थान पर बच्ची को पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पकड़े जाने के डर से भागकर घर चला आया।