वाराणसी : झाड़ियों में मिला नवजात, प्रधान के संरक्षण में रखा 

चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरहां (बरबसपुर) गांव के समीप बसवार की झाड़ी में रविवार की सुबह नवजात मिला। सूचना के बाद पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नवजात को ग्राम प्रधान के संरक्षण में रखा गया है।
 

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरहां (बरबसपुर) गांव के समीप बसवार की झाड़ी में रविवार की सुबह नवजात मिला। सूचना के बाद पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नवजात को ग्राम प्रधान के संरक्षण में रखा गया है। 

ग्राम प्रधान उमरहां उदल पटेल की पत्नी अपने पड़ोसी दो तीन महिलाओं के साथ खेत की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान बरबसपुर गांव के बाहर बसवाड़ (बांस) की झाड़ी में बच्चे के रोने की आवाज सुनायी दी। इस पर महिलाओं ने पास जाकर देखा तो अवाक रह गए। झाड़ियों में नवजात लावारिस हालत में पडा था। 

महिलाओं ने वहीं से ग्राम प्रधान को फोनकर इसकी जानकारी दी। नवजात को ग्राम प्रधान के घर लाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।