कैंट स्टेशन पर खुला नया टिकट काउंटर, यात्रियों को होगी सहूलियत 

कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को अनारक्षित टिकट काउंटर की अतिरिक्त खिड़कियां शुरू कर दी गईं। ये खिड़कियां यात्री आश्रय हाल में खोली गई हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत नहीं होगी। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को अनारक्षित टिकट काउंटर की अतिरिक्त खिड़कियां शुरू कर दी गईं। ये खिड़कियां यात्री आश्रय हाल में खोली गई हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत नहीं होगी। 

टिकट खिड़की के उद्घाटन के पहले दिन एक महिला लिपिक को ड्यूटी पर तैनात किया गया। स्टेशन प्रशासन ने बताया कि जरूरत और भीड़भाड़ के दौरान सभी खिड़कियां चालू की जाएंगी, जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी हो। इस पहल से टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनों में लगने की समस्या कम होगी।

दरअसल, इस समय ट्रेनों में भीड़ है। यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। काफी देर लाइन में लगे रहने के बाद उन्हें टिकट मिल पा रहा है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने टिकट काउंटर की शुरूआत की है।