पड़ोसियों ने बंद दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के पुरे गांव में बीते रविवार की रात स्थानीय गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पटेल का पड़ोसियों द्वारा बंद दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित ने ज़ब इसका विरोध किया तो गाली गलौज देते हुए मारपीट तक मामला बढ़ गया।

सोमवार को पीड़ीत मिर्जामुराद थाने पहुंच अपने पड़ोसी संतु, अमरनाथ, कुबेरनाथ, महेश कुमार, दिनेश कुमार, उर्मिला देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, सोनी देवी व रीता देवी के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। वहीं मिर्जामुराद पुलिस धारा 147, 447, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।