नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में मेधावियों का सम्मान, कक्षा 10 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
वाराणसी। सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं सत्र 2024–25 के परीक्षा परिणामों की घोषणा के उपरांत विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके उपरांत विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय तथा समन्वयक असीम कुमार घोषाल की उपस्थिति में छात्रों को माल्यार्पण कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में छात्र ऋषिराज ने 93.6%, लक्ष्य ने 92.5%, आयुष कुमार ने 92.4%, विश्वास राय ने 92% और उमंग तिवारी ने 91.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विषयवार प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने हिंदी में 97, अंग्रेजी में 94, संस्कृत में 98, गणित में 96, विज्ञान में 96 और सामाजिक विज्ञान में 97 अंक प्राप्त कर अपनी विषयगत दक्षता भी सिद्ध की।
प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को इन होनहार छात्रों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।