विराट कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने आजमाए दांव, उमड़े दर्शक
वाराणसी। आईपीएल और प्रो कबड्डी की तर्ज पर पारंपरिक कुश्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब एवं फिट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कालेज ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता में 400 से अधिक पहलवानों ने दांव आजमाया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के दांव पेच देखकर कड़ाके की सर्दी में भी लोगों के पसीने छूट गए।
3 महिला एवं 3 पुरुष वर्ग समेत 6 भारवर्गो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला 50 से 56 किलोग्राम भारवर्ग में वाराणसी साई की काजल विश्वकर्मा प्रथम एवं आंचल यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। चंदौली की दीक्षा कुमारी एवं सुल्तानपुर की आरती निषाद तीसरे स्थान पर रहीं। 57 से 64 किग्रा भारवर्ग में गोरखपुर की पुष्पा यादव प्रथम, बरेका की कशिश यादव दूसरे स्थान पर, गोरखपुर की कौशिक कुशवाहा एवं वाराणसी की वसुंधरा तीसरे स्थान पर रहीं। 65 किग्रा से अधिक भारवर्ग में गाजीपुर की फ्रीडम यादव प्रथम, बीएचयू की पायल द्वितीय, गाजीपुर की गुड़िया एवं बरेका की पलक तीसरे स्थान पर रही। वहीं पुरुष 65 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में गाजीपुर के मुलायम यादव प्रथम, वाराणसी के सौरभ यादव द्वितीय, बरेका के मोहित यादव एवं अर्पित सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 76 से अधिक किग्रा भारवर्ग में बरेका के किशन यादव प्रथम एवं सचिन गिरी दूसरे स्थान पर रहे। जौनपुर के सौरभ यादव एवं बरेका के प्रवीण यादव तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला जज, वाराणसी अजय कुमार विश्वेश ने कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल रहा है, यह आयोजन कुश्ती के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यहां के पहलवान दुनिया भर मे झण्डा बुलंद करेंगे। अध्यक्षता करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध परम्परा में शौर्य का प्रतीक रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यहां दिखाई पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं अभिनेता संग्राम सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय कुश्ती को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है, इस उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है, आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। इससे ही प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी और विद्यासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने का कार्य वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब कर रहा है, आपका यह प्रयास अनुकरणीय है। कुश्ती के पितामह भारत केसरी झारखंडे राय और लालजी यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विजेताओं को गदा एवं नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत
विभिन्न भारवर्गो में विजेताओं को मुख्य अतिथि अजय कुमार विश्वेश, कुलपति आनन्द कुमार त्यागी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संग्राम सिंह, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विनय शंकर राय मुन्ना, गगन प्रकाश यादव आदि अतिथियों ने गदा, नकद पुरस्कार, मेडल आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया। मंच संचालन नीरज सिंह ने किया।