नमामि गंगे ने की भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की प्रार्थना, महादेव का दुग्धाभिषेक कर उतारी मां गंगा की आरती
वाराणसी। गंगा तट पर रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम की विजय की कामना करते हुए विशेष अनुष्ठान किया। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे श्रद्धालुओं ने "भारत माता की जय" के उद्घोष के साथ माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
गंगा तट पर मौजूद भक्तों ने मां गंगा की विशेष आरती उतारी और श्री काशीविश्वनाथाष्टकं का उच्चारण किया। महादेव के विशाल शिवलिंग पर गाय के दुग्ध से अभिषेक कर भारतीय टीम की सफलता की प्रार्थना की गई। इस दौरान युवाओं ने क्रिकेट के प्रति अपने उत्साह को दर्शाते हुए बैट, बॉल और स्टंप के साथ आयोजन में भाग लिया।
कार्यक्रम में केवल युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। उपस्थित लोगों में जय विश्वकर्मा, अंकिता जेटली, विकास तिवारी, सिद्धि, विराट, तनिष्का, और सोनी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।