नमामि गंगे ने घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान, गंगा से आजीविका कमाने वालों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प
वाराणसी। नमामि गंगे ने बुधवार को दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट सहित अन्य घाटों पर गंगा स्वच्छता को लेकर एक नई मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान में गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले पुरोहितों, मल्लाहों, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और फोटोग्राफरों को जोड़ा गया। सभी ने मिलकर गंगा के संरक्षण और स्वच्छता की शपथ ली।
अभियान के दौरान घाटों पर फैली प्रदूषणकारी सामग्रियों को हटाया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि वे गंगा में अपशिष्ट पदार्थों का विसर्जन न करें। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि वाराणसी के सभी घाटों पर आजीविका से जुड़े लोगों को अभियान से जोड़ा जा रहा है, ताकि गंगा की स्वच्छता में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि गंगा सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों की आजीविका का भी आधार हैं। उन्होंने सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया और कहा कि हमारी छोटी-छोटी सतर्कताएं गंगा को स्वच्छ और निर्मल बना सकती हैं।
इस अवसर पर राजेश शुक्ला के साथ विभूति नारायण मिश्रा, उमाशंकर पांडेय, संतोष मिश्रा, आकाश मिश्रा, पुरोहित किशन पांडेय, विक्रेता हनुमान निषाद, फोटोग्राफर अजय निषाद, गोरख साहनी, जवाहर मांझी, कल्लू महाराज समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।