Nagar Niagam Election 2023 : बसपा ने वाराणसी में खेला बड़ा दाव, सुभाष चंद्र मांझी को बनाया मेयर प्रत्याशी

 

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस, सपा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सबसे आखरी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने मांझी समाज के प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी नगर निगम अनारक्षित सीट पर बीएसपी ने अन्य प्रमुख दलों से अलग सुभाष चंद्र मांझी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।

 

 

सोमवार को नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन के आखिरी समय में बहुजन समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में अपने प्रत्याशी की घोषणा की। पार्टी के द्वारा सुभाष चंद्र मांझी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। सुभाष चंद्र माझी ने आखरी समय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया। बता दे कि वाराणसी को इस बार अनारक्षित सीट घोषित किया गया है और ज्यादातर प्रमुख पार्टियों ने वाराणसी नगर निगम के मेयर पद के लिए जनरल कैटेगरी के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वही बीएसपी ने इससे उलट सुभाष चंद्र मांझी को अपना प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया है।

बसपा के महापौर प्रत्याशी सुभाष चंद्र माझी ने नामांकन करने के पश्चात वाराणसी के विकास को लेकर बड़े दावे किए। बीएसपी प्रत्याशी सुभाष चंद्र माझी ने कहा कि वाराणसी में कहीं विकास नहीं हुआ है, केवल विकास के नाम पर मरहम पट्टी किया गया है। सुभाष चंद्र माझी ने कहा कि इस बार नगर निकाय चुनाव में बीएसपी की किसी से टक्कर नहीं बल्कि बीएसपी एक नंबर पर चल रही है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए अशोक तिवारी, कांग्रेस ने अनिल श्रीवास्तव, अपना दल कमेरावादी ने हरीश मिश्रा, आम आदमी पार्टी ने शारदा टंडन, समाजवादी पार्टी ने ओपी सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी ने शनाज किन्नर तो वही बीएसपी ने सुभाष चंद्र मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

<a href=https://youtube.com/embed/nqkM5orrgm8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nqkM5orrgm8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">