छात्र-छात्राओं के सकारात्मक जवाब पर टिकी काशी विद्यापीठ की नैक ग्रेडिंग, 18 मार्च से शुरू है आनलाइन सर्वे 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन की ग्रेडिंग अब छात्र-छात्राओं के बेहतर जवाब पर ही टिकी है। 21 सवालों के जवाब विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में सुधार का आधार बनेंगे। 18 मार्च से नैक ने छात्र संतुष्टि सर्वे शुरू कर दिया है। 
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन की ग्रेडिंग अब छात्र-छात्राओं के बेहतर जवाब पर ही टिकी है। 21 सवालों के जवाब विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में सुधार का आधार बनेंगे। 18 मार्च से नैक ने छात्र संतुष्टि सर्वे शुरू कर दिया है। 

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची एसएसआर में भेजी गई है। इसी सूची में कुछ विद्यार्थियों का सैंपल सेलेक्शन करके उनसे 21 प्रश्नों वाला आनलाइन फार्म भरवाकर विश्वविद्यालय के टीचिंग-लर्निंग के बारे में छात्रों के विचार जानने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय के उच्च नैक ग्रेड हासिल करने में छात्रों का सकारात्मक जवाब काफी मायने रखता है। 

आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. एमएम वर्मा ने बताया कि सकारात्मक फीडबैक से नैक की ग्रेडिंग हासिल करने में काफी मदद मिलेगी। इसके बाद पीयर टीम निरीक्षण के लिए विश्वविद्यालय आएगी। ढाई साल की मेहनत के बाद नैक की ग्रेडिंग केलिए एसएसआर सबमिट किया गया है।