काशी विद्यापीठ की नैक ग्रेडिंग, माक टीम का दो दिवसीय दौरा पूरा, अकादमिक और प्रशासनिक गुणवत्ता परखी 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नैक ग्रेडिंग होनी है। इसमें बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त करने के प्रयास में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा हुआ है। नैक टीम से पहले माक टीम ने विश्वविद्यालय का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान अकादमिक और प्रशासनिक गुणवत्ता परखी। 
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नैक ग्रेडिंग होनी है। इसमें बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त करने के प्रयास में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा हुआ है। नैक टीम से पहले माक टीम ने विश्वविद्यालय का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान अकादमिक और प्रशासनिक गुणवत्ता परखी। 

माक टीम में प्रो. एएन राय, (पूर्व नैक डायरेक्टर व वी.सी. नेहू)- अध्यक्ष एवं सदस्य द्वय प्रो. नरेश कुमार पटेल (धर्म सिंह देसाई विवि, नांदेड़) एवं प्रो. मनोज कुमार सिंह (बीएचयू) ने विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक विभागों का निरीक्षण एवं परीक्षण कर मूल्यांकन किया। पहले दिन मॉक नैक टीम ने सबसे पहले कुलपति के साथ बैठक की। इसके बाद मॉक टीम ने वाणिज्य विभाग, विधि विभाग, स्वास्थ्य केन्द्र, समाज कार्य विभाग, संगीत विभाग, छात्र कल्याण संकाय, विज्ञान लैब, सांख्यिकीय विभाग, गणित विभाग, कंप्यूटर विभाग, मनोविज्ञान व संगीत थेरैपी, कंप्यूटर सेंटर, केन्द्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण एवं परीक्षण किया। 

दूसरे दिन बुधवार को मॉक नैक टीम ने अंग्रेजी विभाग, बापू कक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व मीडिया लैब, हिन्दी विभाग, दर्शनशास्त्र विभाग, हरप्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर, प्लेसमेंट सेल, ललित कला विभाग, भारत माता मंदिर, शिक्षाशास्त्र विभाग एवं मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, अर्थशास्त्र विभाग, राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग, महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, खेल परिषद तथा संबद्धता विभाग का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, अध्यापकागण एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। 

मॉक नैक टीम ने विभिन्न समितियों यौन उत्पीड़न प्रकोष्ठ/महिला विकास समिति, एंटी रैगिंग सेल, एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं ट्रांसजेंडर सेल के साथ भी बैठक कर उनके कार्यों का जायजा लिया। नैक टीम के दृष्टिगत जरूरी सुझाव दिया। इस दौरान मॉक नैक टीम के साथ कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, विश्वविद्यालय नैक समन्वयक प्रो. मोहम्मद आरिफ, प्रो. केके अग्रवाल, कुलानुशासक प्रो. केके सिंह, डीन एकेडमी डॉ. संदीप गिरि, उपकुलसचिव द्वय हरीश चन्द व आनन्द कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।