वाराणसी :  अस्पताल में लगेगी संगीत की क्लास, म्यूजिक थेरेपी से मानसिक रोगियों का इलाज 

मानसिक अस्पताल में सप्ताह में दो दिन अब संगीत की क्लास लगेगी। म्यूजिक थेरेपी के जरिये मनासिक रोगियों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल में ओपीडी से लेकर वार्ड तक म्यूजिक सिस्टम लगा दिया गया है। 
 

वाराणसी। मानसिक अस्पताल में सप्ताह में दो दिन अब संगीत की क्लास लगेगी। म्यूजिक थेरेपी के जरिये मनासिक रोगियों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल में ओपीडी से लेकर वार्ड तक म्यूजिक सिस्टम लगा दिया गया है। 

पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में 259 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें कुछ मरीज एक और दो महीने से भर्ती हैं तो कुछ को भर्ती हुए तीन माह से अधिक समय हो गया है। मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए नियमित खेलकूद, योग की पाठशाला लग रही है। वहीं अस्पताल में भजन-कीर्तन भी हो रहा है। अब म्यूजिक थेरेपी के जरिये मरीजों का इलाज किया जाएगा। मनोचिकित्सकों का मानना है कि मरीजों का ध्यान संगीत पर केंद्रीय रहेगा। इससे उन्हें लाभ होगा। 

मानसिक अस्पताल के निदेशक डा. एके राय ने कहा कि मनोरोगियों के इलाज में म्यूजिक थेरेपी का प्रयोग एक सपोर्टिंग थेरेपी के रूप में किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं। वहीं अलग-अलग धुन बजाई जा रही है।