नगर निगम की टीम ने खाली करवाया सरकारी भवन, अवैध रूप से निर्मित मकान तुड़वाया
वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को अभियान चलाया। इस दौरान सरकारी भवन खाली करवाया। वहीं अवैध रूप से निर्मित मकान को तुड़वाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले वेंडरों पर जुर्माना भी लगाया गया। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला के आदेशानुसार रश्मि नगर कॉलोनी लंका चौराहा से प्राप्त शिकायत लोहे की चेन लगाकर गाटर रखकर पटरी पर अतिक्रमण के संबंध में जोनल अधिकारी भेलूपुर जेके आनंद के नेतृत्व में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य प्रभारी प्रवर्तन दल और उनकी टीम के साथ, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे। अतिक्रमणकर्ता को लोहे की चेन स्वयं से हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया। हरिश्चंद्र घाट स्थित सीवेज़ पंप हाउस स्थित सरकारी मकान पर अवैध कब्जा खाली करवाया गया। वहीं मुख्य अभियंता की उपस्थिति में अवैध रूप से बने मकान तुड़वाया गया।
लंका चौराहे से लेकर हरिश्चंद्र घाट तक घोषणा करके नाली सड़क पटरी को खाली करवाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और वेंडरों को जुर्माना भी लगाया गया। पूरे अभियान के दौरान लगभग एक दर्जन स्थाई अतिक्रमण और दो दर्जन अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। डॉ अजय प्रताप सिंह के साथ अभियान चला कर कबीर नगर और सुंदरपुर क्षेत्र से नौ गाय पकड़ी गयी।