अवकाश के दिन भी खुलेगा नगर निगम जोनल कार्यालय, जमा होगा गृहकर 

नगर निगम प्रशासन बकाया गृहकर की वसूली में जुटा है। नगर निगम के जोनल कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे। इस दौरान बकाया गृहकर जमा होगा। वहीं राजस्व निरीक्षक भी अपने-अफने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर गृहकर की वसूली करेंगे। 
 

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन बकाया गृहकर की वसूली में जुटा है। नगर निगम के जोनल कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे। इस दौरान बकाया गृहकर जमा होगा। वहीं राजस्व निरीक्षक भी अपने-अफने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर गृहकर की वसूली करेंगे। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को जोनल कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान गृहकर जमा कराए जाएंगे। राजस्व निरीक्षक भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गृहकर की वसूली करेंगे। वहीं कुर्की की कार्रवाई भी करेंगे। नगर आयुक्त ने भवन स्वामियों से अपील की है कि जिन भवन स्वामियों के द्वारा अपने भवन का गृह कर जमा नहीं किया गया है, वे जल्द से जल्द गृहकर जमा कर दें। ताकि कार्रवाई से बचे रहें।