शहरवासियों को गर्मी से निजात दिलाने को नगर निगम एक्टिव, मिस्ट गन से सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव
इसके साथ ही नगर में सभी डिवाइडरों पर लगे पेड़ पौधे, गमलों की अच्छी प्रकार से सफाई व पानी दिया जाना तथा मूत्रालयों की सफाई स्प्रींकलर वाहन मशीन से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। नगर आयुक्त के निर्देश के मुताबिक, निगम के द्वारा नगर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी उद्यानों, हार्टिकल्चर्स में स्प्रींकलर मशीन के माध्यम से पानी दिया जायेगा, जिससे धुलाई एवं सिचाई किया जायेगा।
इसके अलावा नगर क्षेत्र के सभी मुत्रालयों में भी प्रतिदिन सफाई करायी जायेगी। जिसका पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के लिये प्रभारी अधिकारी उद्यान एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा इस कार्य हेतु नगर निगम सीमा क्षेत्र में रूटवार सफाई का निरीक्षण एवं कार्यवाही हेतु सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों की वाहन ड्राइबर के साथ तैनाती की गयाी है, जिनके देख रेख में वाटर स्प्रींकलर वाहन मशीन के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि नगर के विभिन्न क्षेत्र में नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे 22 स्थानों पर प्याउ को निरन्तर चलाया जाय तथा नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नही पड़े।