नगर निगम अब हाउस टैक्स का बिल भेजेगा ऑनलाइन, बस एक क्लिक से होगा जमा, जुटाए जा रहे मोबाइल नंबर

 
वाराणसी। नगर निगम ने गृहकर व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब भवन स्वामियों के मोबाइल पर सीधे गृहकर का बिल भेजा जाएगा। इसके तहत 2.20 लाख भवन मालिकों के मोबाइल नंबर जुटाने का काम तेजी से चल रहा है।

सुविधाएं और योजनाएं

1.    गृहकर बिल का डिजिटल वितरण: नगर निगम सभी भवन स्वामियों के मोबाइल पर गृहकर बिल भेजेगा, जिससे उन्हें बिल समय पर मिलेगा।

2.    वार्षिक छूट की जानकारी: हर साल अप्रैल से जून तक मिलने वाली छूट की सूचना भी मोबाइल पर दी जाएगी।

3.    नगर निगम की योजनाओं का प्रचार: भवन स्वामियों को नगर निगम की नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

वर्तमान प्रक्रिया और बदलाव

अभी तक जोनल कार्यालय बिल जनरेट कर घर-घर पहुंचाते हैं। कई बार बिल समय पर न मिलने से छूट का लाभ नहीं मिल पाता। इसे ध्यान में रखते हुए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिससे बिल सीधे मोबाइल पर भेजा जा सके।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का बयान

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि कई भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं। इन नंबरों को इकट्ठा किया जा रहा है। भविष्य में हर भवन स्वामी को उनके मोबाइल पर डिजिटल बिल भेजा जाएगा।

डिजिटल पहल के लाभ

इस कदम से न केवल भवन स्वामियों को सुविधा होगी, बल्कि नगर निगम की कर वसूली प्रक्रिया भी अधिक पारदर्शी और समयबद्ध बनेगी। साथ ही, घर-घर जाकर बिल वितरण की प्रक्रिया में लगने वाला समय और श्रम भी बचेगा।