अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, लोहटिया पर दो दुकानों को कराया खाली, वसूले 8 लाख रुपए बकाया टैक्स

 

वाराणसी। नगर निगम के ओर से शहर के कई स्थानों पर गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमित सड़क को खाली कराया गया। वहीं अवैध प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के पास से प्लास्टिक के थैले को भी जब्त कर उन पर जुर्माना लगाया गया। 

नगर निगम के ओर से लक्सा से गिरिजाघर चौराहा होते हुए नई सड़क, चेतगंज से लहुराबीर तक घोषणा कर सघन अतिक्रमण अभियान चला कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। 

नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने जोनल अधिकारी कोतवाली जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में लोहटिया क्षेत्र में दो दुकान को सील किया गया और 795763 टैक्स वसूल किया गया। इस दौरान प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर 3900/- रू० व अतिक्रमण कर रहे लोगों पर 200 रू० जुर्माना लगाया गया। 

देखें तस्वीरें-