नगर निगम ने दूसरे दिन तीन जोनों में की कुर्की की कार्यवाही, पांच दुकानों को किया सील

 

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी के द्वारा मंगलवार को तीन जोनों में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही आदमपुर जोन, कोतवाली जोन तथा भेलूपुर जोन में चलाया गया।

आदमपुर जोन में कुल तीन भवनों पर कुर्की की गयी, कोतवाली जोन में दो भवनों पर कुर्की की गयी तथा भेलूपुर जोन में तीन भवनों पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। कुर्की के दौरान भेलूपुर जोन के अन्तर्गत कुल पांच दुकनों को सीज करते हुये तालाबन्दी की कार्यवाही की गयी।

कुर्की की कार्यवाही में आज रु. 6.66 लाख की वसूली की गयी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा पुनः बड़े बकायेदारों से अपील की गयी कि वे अपने गृहकर बकाया शीघ्र जमा कर दें। कुर्की की कार्यवाही में तीनों जोन के जोनल अधिकारी एवं कर अधीक्षक तथा राजस्व निरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस उपस्थित थे।