नगर निगम ने जर्जर मकानों पर चस्पा की नोटिस, मकान खाली करने का निर्देश 

श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप दो मकानों के गिरने से महिला की मौत और आठ लोगों के घायल होने की घटना के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। कोतवाली जोन के जर्जर मकानों को चिह्नित कर वहां नोटिस चस्पा की गई है। भवन स्वामियों को मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप दो मकानों के गिरने से महिला की मौत और आठ लोगों के घायल होने की घटना के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। कोतवाली जोन के जर्जर मकानों को चिह्नित कर वहां नोटिस चस्पा की गई है। भवन स्वामियों को मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर जोनल अधिकारी कोतवाली इन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने कोतवाली जोन के अन्तर्गत 25 जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करायी। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह भवन जर्जर है, निवास करना असुरक्षित है, कृपया भवन खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। जिन भवनों पर नोटिस चस्पा की गयी है, इन सभी भवनो के भवन स्वामी को पूर्व में जर्जर भवन होने के सम्बन्ध में नोटिस जारी की जा चुकी है। 

नगर आयुक्त ने ऐसे सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे जर्जर भवनों में निवास न करें, जिससे कि उनके जान माल की हानि हो सके। जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई जारी रहेगी।