नगर निगम ने चलाया अभियान, तीन दुकानों को किया सील, अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों व गृहकर के बकायेदारों के खिलाफ सख्त हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर में अभियान चलाया गया। इस दौरान गृहकर जमा न करने वाली तीन दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों को भी खदेड़ दिया गया। उन्हें दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी गई।
नगर निगम की टीम ने भैंसासुर घाट से अस्सी घाट तक भ्रमण कर घाटों पर मरम्मत के लिए रखे गए नावों और उनके मालिकों का विवरण लिया। साथ ही देव दिवाली के दृष्टिगत सभी नाव संचालकों को जल्द से जल्द नावों को घाटों से हटाने हेतु निर्देशित भी किया गया। जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ मदनपुरा क्षेत्र में गोल चबूतरा क्षेत्र में गृहकर बकायेदारों से 2,60,000 रुपये गृहकर वसूला गया। एक दुकानदार के खिलाफ सीलिंग की कारवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया वहीं मदनपुरा और लक्सा क्षेत्रों में 03 - 03 दुकानों को सील कर दिया गया। पार्षद की ओर से शिवपूरवा कालोनी में नाली के ऊपर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत के निस्तारण के लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकर्ता को उनकी ओर से किए गए स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया।
रविदास गेट से सामने घाट और रामनगर क़िले के सामने मार्ग पर अतिक्रमण व प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए सभी दुकानदारों/वेंडरों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली कराई गई। कुछ का सामान जप्त कर लिया गया। वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/वेंडरों से लगभग 38 किलो प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया। प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला के निर्देश का अनुपालन करते हुए नाटी इमली रामलीला मैदान में पटाके बेचने के लिये बन रहे दुकानों का काम रुकवाया गया। इस दौरान 18 हजार 700 रुपये जुर्माना लगाया गया।