अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान, अवैध निर्माण कराया ध्वस्त, मची खलबली
वाराणसी। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सेंट्रल जेल रोड स्थित सुंदर नगर कालोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वहीं हरिश्चंद्र घाट के समीप सीवेज पंपिंग स्टेशन के समीप अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी गई। उन्हें कागजात के साथ नगर निगम दफ्तर बुलाया गया। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
जोनल अधिकारी जेके आनंद के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल हरिश्चंद्र घाट पहुंचा। यहां सीवेज पंपिंग स्टेशन के समीप अवैध रूप से कब्जा जमाए मकान मालिकों को तत्काल खाली करने के लिए चेतावनी दी गई। उन्हें कागजात के साथ नगर निगम दफ्तर बुलाया गया।
आइजीआरएस पोर्टल पर शिवपुर अग्रसेन पीजी कालेज के समीप अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। इसलिए मकान मालिक को नगर निगम दफ्तर बुलाया गया। शिवपुर के लोढ़ान कालोनी में भी रैंप बनाकर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर मकान मालिक को अवैध निर्माण हटवाने के लिए एक दिन का समय दिया गया।