नगर निगम ने चलाया अभियान, गृहकर बकाया होने पर 8 दुकानों को किया सील, मची खलबली 

अतिक्रमणकारियों व कर बकायेदारों पर नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। वहीं गृहकर बकाया होने पर 8 दुकानों को सील कर दिया। 
 

वाराणसी। अतिक्रमणकारियों व कर बकायेदारों पर नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। वहीं गृहकर बकाया होने पर 8 दुकानों को सील कर दिया। 

जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन इंद्रविजय सिंह के नेतृत्व में लिपिक गुलाम औलिया के साथ मिल कर कचहरी लायंस क्लब के सामने अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को हटवा कर जेपी मेहता फुलवरियां मार्ग पर व्यवस्थित किया गया। विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने अवैध रूप से लगाए गए ठेलों को भी हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। भोजूवीर तिराहे से लगायत गिलट बाजार होते हुए शिवपुर बाईपास तक और अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा होते हुए चौका घाट तक भ्रमण कर घोषणा करते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। 


जोनल अधिकारी आदमपुर जोन मनोज कुमार सिंह और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और प्रवर्तन दल के सहयोग से वाराणसी सिटी स्टेशन के बाहर मार्ग अवरुद्ध कर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों पर आंशिक जुर्माना कर मुख्य मार्ग से हटवा कर रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कर अधीक्षक आदमपुर जोन सुप्रिया राव के नेतृत्व में लाटभैरव, सरैया, और तेलीयाना क्षेत्रों में गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 08 दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं 10,000 रुपये गृह कर वसूला गया। 

प्रवर्तन दल के सहयोग से महेश नगर उद्यान नाटी इमली में अतिक्रमण के सम्बंध में मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को भवन अवशेष पार्क में न रखने के लिए हिदायत दी गई। स्वयं से हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया। पांडेयपुर क्षेत्र से संभव दिवस में प्राप्त शिकायत (सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने के सम्बंध में) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अतिक्रमणकर्ता को जमीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया, ताकि आवश्यक जांच कर अग्रिम कारवाई की जा सके।