नगर निगम का बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कार्यवाही जारी, कुर्की की कार्यवाही शुरू होते ही जमा किया बकाया गृहकर
वाराणसी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा इस समय गृहकर छूट की अवधि समाप्त होने के बाद बड़े बकायेदारों के विरूद्ध गृहकर वसूली हेतु अपना अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में आज भेलूपुर जोन के अन्तर्गत जोनल अधिकारी (भेलूपुर) जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में गृहकर बकायेदार भवन संख्या-बी0 37/155-ए-2, जिस पर रु0 1.72 लाख का गृहकर बकाया, पर आज नगर निगम ने कुर्की की कार्यवाही करते हुये उनकी दो दुकानों को सील कर दिया।
जोनल अधिकारी (भेलूपुर) जितेन्द्र कुमार आनंद इसके पश्चात महमूरगंज में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी की दुकान भवन संख्या-बी. 38/6-7-8-1-पी, जिस पर रु. 1.09 लाख का गृहकर बकाया था, कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ करते ही भवन स्वामी ने अपना समस्त गृहकर जमा कर दिया। कम्प्यूटर सेल द्वारा प्रत्येक जोन के 100-100 बड़े बकायेदारों की सूची कुर्की, बैंक सीजर की कार्यवाही हेतु सभी जोनल अधिकारी को प्राप्त करा दी गयी है, जिसके क्रम में कार्यवाही और तेज की जायेगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर के सभी बड़े गृहकर बकायेदारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने भवन का बकाया गृहकर तत्काल जमा कर दें, जिससे उनके विरूद्ध उत्पीड़क की कार्यवाही से बचा जा सके।