असि नदी पर बनाए अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर, पहले दिन की कार्यवाही में गिराए 8 मकान

 

वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश पर असि नदी पर किए गए अतिक्रमण को ढहाने का अभियान गुरुवार को शुरू हुआ। पहले दिन की कार्यवाही में 8 मकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला। 

नगर निगम की टीम सबसे पहले चितईपुर में आराजी संख्या-17/2 पर नदी के किनारे शौचालय का निर्माण कराया गया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। उसके बाद टीम ने इंदिरा नगर में दो भवनों पर कार्यवाही की गयी। दोनों भवन द्वारा नदी पर भवन का स्लैब डालकर अतिक्रमण किया गया, जिसके ऊपर का हिस्सा तोड़ दिया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत नीचे का हिस्सा भवन स्वामी के अनुरोध पर हटाने हेतु दो दिन का मोहलत दिया गया है। 

इसके बाद नगर निगम की टीम सरायनन्दन/रोहित नगर में धमकी। जहां कुल चार भवनों पर कार्यवाही की गयी, जिसमें एक भवन की बाउन्ड्री को ध्वस्त किया गया। उसके बाद टीम के द्वारा भदैनी क्षेत्र में एक भवन की दीवार तोड़ी गयी। प्रभारी अधिकारी (राजस्व) अमित शुक्ला ने बताया कि यह कार्यवाही एन0 जी0 टी0 द्वारा दिये गये सख्त आदेश के अनुपालन में की जा रही है। अतिक्रमित भवनों के चिन्हांकन की कार्यवाही जारी है, शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

गुरुवार के अभियान में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल संदीप मिश्रा, नगर निगम अतिक्रमण टीम एवं प्रवर्तन दल के जवान तथा क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे।